बद्दी में ऑपरेशन नाइट डोमिनेंस: 1000 से अधिक वाहनों की जांच, 124 चालान भी काटे

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस जिला बद्दी द्वारा ऑपरेशन नाइट डोमिनेंस के तहत बीती रात पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी व सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य अपराध नियंत्रण, नशा रोकथाम, सड़क सुरक्षा एवं रात्रिकालीन कानून-व्यवस्था को अधिक प्रभावी व सुदृढ़ बनाना रहा।

पुलिस अधीक्षक, बद्दी विनोद धीमान के नेतृत्व में जिले के सभी थाना व चौकियों की टीमों ने मुख्य चौराहों, हाईवे क्षेत्रों व अन्य संवेदनशील स्थानों पर नाके स्थापित किए और सघन चेकिंग की। कार्यवाही के दौरान लगभग 1000 से अधिक वाहनों की जांच की गई।

नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 112 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तथा 12 चालान COTPA अधिनियम के अंतर्गत जारी किए गए। अभियान के दौरान ASP बद्दी अशोक वर्मा ने स्वयं रात में फील्ड में पहुंचकर विभिन्न नाकों का गहन निरीक्षण किया, सुरक्षा व्यवस्था, दस्तावेज़ जांच प्रक्रिया एवं कर्मचारियों की तैनाती की स्थिति का जायज़ा लिया तथा मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने रात्रिकालीन गश्त, ट्रैफिक अनुशासन, नशा रोकथाम एवं अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देते हुए पुलिस बल को और अधिक सतर्क व सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए।

SP विनोद धीमान एवं ASP अशोक वर्मा साथ ही DSP बद्दी योगराज चंदेल के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान से क्षेत्र में पुलिस की मजबूत उपस्थिति महसूस हुई, जिससे आमजन में सुरक्षा व विश्वास की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई तथा असामाजिक तत्वों में नियंत्रण व भय की स्थिति बनी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।