सोलन : आज बद्दी में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने की। इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक, थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल (मानपुरा), निरीक्षक राकेश रॉय (नालागढ़), निरीक्षक देव राज (बद्दी), उप-निरीक्षक चमन लाल (बरोटीवाला), उप-निरीक्षक सुशील धीमान (महिला थाना), सहायक उप-निरीक्षक धनवीर सिंह (रामशहर) सहित अन्य पुलिस इकाई प्रमुखों ने हिस्सा लिया।
बैठक में गंभीर अपराधों और अनसुलझे मामलों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा त्वरित समाधान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। इसके अलावा, नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई और जन जागरूकता अभियान को तेज करने पर बल दिया गया।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन और विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। लंबित जांच मामलों को शीघ्र निपटाने, थाना प्रभारियों को अन्य राज्यों की पुलिस के साथ सहयोग बढ़ाने और आदतन अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जानकारी जुटाने के आदेश भी जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने सभी अधिकारियों से जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की अपील की। यह बैठक पुलिस जिला बद्दी में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।