सोलन : सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें बद्दी के साई रोड स्थित एक ढाबे पर काम करने वाला कर्मचारी खाना बनाते समय रोटियों में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद लोगों में रोष फैल गया और मामले को लेकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग उठने लगी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो की तस्दीक की। जांच में पुष्टि होने के बाद थाना बद्दी में ढाबा मालिक और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 271 व 272 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित कर्मचारी व ढाबा मालिक से पूछताछ जारी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह का कृत्य न केवल अमानवीय है, बल्कि आमजन के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाले ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने खाद्य सुरक्षा विभाग से भी मांग की है कि ढाबे की जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए।