सोलन : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए बद्दी पुलिस ने आज विशेष अभियान चलाकर स्कूल बसों की गहन जांच की। इस अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों का उल्लंघन रोकना और स्कूली परिवहन व्यवस्था को सुरक्षित बनाना रहा।
अभियान के दौरान पुलिस ने बिना यूनिफॉर्म, बिना नंबर प्लेट, ओवरलोडिंग, अधूरे कागजात, बिना सीट बेल्ट, बिना सहायक कर्मचारी और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने जैसे मामलों की जांच की। इस दौरान कुल 12 चालान किए गए, जिनमें 9 चालान बिना यूनिफॉर्म और 3 चालान बिना सीट बेल्ट के दर्ज किए गए।

बद्दी पुलिस ने बस चालकों को स्पष्ट हिदायतें दीं कि वे ओवरलोडिंग न करें, यूनिफॉर्म पहनें, सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें, सीट बेल्ट का उपयोग करें, सहायक को बस में अनिवार्य रूप से रखें और वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।