बधिरता जागरूकता सप्ताह पर सोलन कॉलेज में विशेष व्याख्यान

Photo of author

By Hills Post

सोलन: विश्व बहरापन निवारण जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, राजकीय महाविद्यालय सोलन के रेड रिबन क्लब ने बधिरता जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सोलन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अजय पाठक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

श्रवण हानि के कारण और बचाव
डॉ. अजय पाठक ने श्रवण हानि के विभिन्न कारणों, इसके रोकथाम और शुरुआती पहचान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को बताया कि जन्मजात कारणों के अलावा, तेज शोर, मोबाइल फोन का अत्यधिक उपयोग, कुछ दवाओं का सेवन और संक्रमण भी बहरेपन का कारण बन सकते हैं।

डॉ. पाठक ने श्रवण शक्ति को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सावधानियों पर जोर दिया और समय-समय पर कान की जांच कराने की सलाह दी। उन्होंने समाज में श्रवण बाधित व्यक्तियों के प्रति अधिक संवेदनशील और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार रखने का भी आग्रह किया।

इस व्याख्यान में कॉलेज के प्राध्यापक प्रेम प्रकाश नेगी और डॉ. मंजू ठाकुर सहित लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने डॉ. पाठक से कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया। यह कार्यक्रम बधिरता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में संवेदनशील बनाने में सफल रहा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।