बनकला-रखनी मार्ग खुलवाने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम का जताया आभार

नाहन : बनकला-रखनी मार्ग को पुनः चालू करवाने के लिए किए गए अथक प्रयासों के चलते आज मंगलवार को बनकला और रखनी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एसडीएम राजीव संख्यान से उनके कार्यालय में भेंट कर आभार जताया। उन्होंने एसडीएम को क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों की ओर से सम्मानित भी किया।

इस मुलाक़ात में बनकला की प्रधान रजनी देवी, उप प्रधान राम कुमार, जिला परिषद सदस्य निर्मला देवी, पंचायत प्रतिनिधि ईश्वर चंद शर्मा, राजीव वर्मा और दीपचंद शर्मा उपस्थित रहे।

एसडीएम का जताया आभार

प्रतिनिधियों ने कहा कि एसडीएम राजीव संख्यान द्वारा सड़क मार्ग को दोबारा चालू करवाने के लिए न सिर्फ प्रशासनिक स्तर पर ठोस पहल की गई, बल्कि हाईकोर्ट में जनहित में पक्ष रखकर भी सड़क बहाली सुनिश्चित करवाई गई। उनके इन प्रयासों से क्षेत्र की जनता को राहत मिली है और जनजीवन सामान्य हुआ है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस सड़क की स्थायी मरम्मत और भविष्य में ऐसे अवरोध न हों, इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।