नाहन : ग्राम पंचायत बनेठी के उप-प्रधान राज कुमार और नाहन पंचायत के उप-प्रधान जय प्रकाश को न्यायिक हिरासत में एक महीने से अधिक समय तक रहने के चलते पद से निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने यह कार्रवाई पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 145 (1)(क) के तहत की है।
राज कुमार और जय प्रकाश के खिलाफ 13 जून 2025 को पुलिस थाना माजरा में एफआईआर संख्या 97/2025 दर्ज की गई थी। उन पर भारतीय गंभीर आरोप लगे हैं।

14 जून को पुलिस ने दोनों उप-प्रधानों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद न्यायालय ने उन्हें 10 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हिरासत की अवधि 14 दिन से अधिक होने के चलते दोनों उप-प्रधानों का निलंबन तय माना जा रहा था।
जिला पंचायत अधिकारी सिरमौर ने 7 जुलाई को राज कुमार और जय प्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब उन्हें 24 जुलाई को मिला।
उन्होंने ने अपने उत्तर में कहा कि उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द जमानत मिल जाएगी। साथ ही, उन्होंने 15 दिन का समय मांगा था।
लेकिन, उत्तर की नियमानुसार समीक्षा में यह पाया गया कि वह 1 महीने से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहे हैं और उत्तर में संतोषजनक तर्क नहीं दिए गए।
राज कुमार को ग्राम पंचायत बनेठी के उप-प्रधान पद और जय प्रकाश को नाहन पंचायत के उप-प्रधान से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि यदि उनके पास पंचायत की कोई चल-अचल संपत्ति, दस्तावेज या अन्य अभिलेख हों, तो उन्हें तत्काल पंचायत सचिव को सौंपें।