बब्बर खालसा की धमकी के बाद ज्वालामुखी मंदिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ज्वालामुखी: आंतकवादी संगठन बब्बर खालसा की और से जारी की गई कथित धमकी के बाद ज्वालामुखी मंदिर व शहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों का दल ज्वालामुखी पहुंचा व मंदिर में सुरक्षा का जिम्मा संभाला। गौरतलब है कि उक्त संगठन ने ज्वालामुखी व चामुंडा मंदिरों को कथिततौर पर नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। डी. एस. पी. देहरा किशन चंद शांडिल ने बताया कि ज्वालामुखी थाना प्रभारी दौलतराम शर्मा के नेतृत्व में पुलिस दल मंदिर में साथ-साथ शहर पर भी कड़ी नजर रख रहा है। मंदिर में भारी भीड़ के चलते सुरक्षा को लेकर प्रवेश व निकासी द्वारों पर डी. एफ. एम. डी. (डोर फे्रमड मैटल डिटक्टर) लगा दिए गए हैं व मंदिर आने जाने वाले हर यात्री की जाँच की जा रही है। मंदिर प्रशासन ने होने वाली भीड़ व बब्बर खालसा संगठन की कथित धमकी के बाद मंदिर में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं की पुन: समीक्षा की। मंदिर अधिकारी सुदेश नैयर द्वारा मंदिर कर्मचारियों व मंदिर में स्थाई तौर पर नियुक्त सुरक्षा कर्मियों की बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। इस बारे में जानकारी देते हुए सुदेश नैयर ने बताया कि मंदिर के सभी कर्मचारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और उन्हें किसी भी व्यक्ति को संद्घिग्ध हरकत करते हुए देखने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करने के लिए कहा गया है। उधर पुलिस भी सुरक्षा को लेकर पुरी चौकसी बरत रही है। थाना प्रभारी दौलतराम शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर नादौन रोड़ व वोहन चौक पर हर वाहन की तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि हाइवे पुलिस का दल भी एस. आई घनश्याम के नेतृत्व में सभी वाहनों के कागजों की जाँचपड़ताल कर रहा है। इस बीच ज्वालामुखी मंदिर में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। धमकी की खबरों से बेखबर देश भर के विभिन्न भागों से आए यात्री दिन भर मंदिर पहुंचते रहे।

Demo