बरमाणा में कार से अवैध शराब बरामद

Photo of author

By संवाददाता

बिलासपुर : बरमाणा पुलिस ने गत रात्रि घागस के पास एक कार से 72 बोतल अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गत रात्रि पुलिस दल एएसआई प्रभाकर राम की अगुवाई में  घागस के पास गश्त कर रहा था। पुलिस दल ने घागस के पास कार नंबर एचपी 243320 को निरीक्षण के लिए रोका। पुलिस दल ने निरीक्षण के दौरान कार की डिक्की से 72 बोतल अवैध शराब बरामद की।

इस कार में चालक सुरजीत कुमार पुत्र प्रेम सिंह व साथ वाली सीट पर उसका भाई संतोष कुमार बैठा हुआ। पुलिस ने इस संबंध में सुरजीत कुमार व संतोष कुमार शराब के बारे में कोई लाइसेंस व परमिट के बारे में पूछा तो वह कोई उत्तर नहीं दे सके। 

--- Demo ---

पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उधर,एसपी दिवाकर शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।