सोलन : पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत आने वाले गांव सुरजपुर टिपरा में आज (26-11-2025) एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया, जिसमें 1 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब पिकअप वाहन नंबर HP-65-4712 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को कुचल दिया।
पुलिस के अनुसार, पिकअप चालक की पहचान प्रेम चंद, निवासी सुरजपुर टिपरा, के रूप में हुई है। चालक तेज और असावधानीपूर्वक ढंग से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बच्ची को सिर पर गंभीर चोटें आईं और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बरोटीवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं तथा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है।