बरोटीवाला में हमीरपुर का युवक सड़क हादसे में घायल, पीजीआई रेफर– ट्रैक्टर चालक फरार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस थाना बरोटीवाला के अंतर्गत गुरुवार देर शाम एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ जा रही युवती को भी चोटें आई हैं। हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रैक्टर ने तेज रफ्तारी और लापरवाही से उनकी मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस को दी गई शिकायत में कुमारी सनोवर निवासी जिला बरेली (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी जुड्डी कलां बद्दी ने बताया कि 18 सितम्बर को वह अपने परिचित विपिन कुमार निवासी जिला हमीरपुर के साथ मोटरसाइकिल पर बरोटीवाला की ओर जा रही थी। जैसे ही वे लक्कड़ पुल से आगे शिवालिक नगर की चढ़ाई पर पहुंचे, एक ट्रैक्टर (नंबर HP12G-1536) ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

हमीरपुर के युवक

दुर्घटना में विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत स्थानीय ब्रुकलीन अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। वहीं शिकायतकर्ता सनोवर को भी हादसे में मामूली चोटें आई हैं।

हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस थाना बरोटीवाला ने शिकायत के आधार पर मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।