बागवानी तकनीकी मिशन के तहत व्यय होंगे 132 करोड़: कपूर

धर्मशाला: प्रदेश में बागवानी तकनीकी मिशन के अन्तर्गत 132 करोड़ रूपये की राशि व्यय करके 104510 किसानों को लाभान्वित किया गया है। यह जानकारी उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री किशन कपूर ने मिनी सविचालय में लोगों की जन समस्याएं सुनते हुए दी। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत प्रदेश में बागवानी के क्षेत्र में अधिक प्रगति हुई है। इस योजना को सफल बनाने के फलस्वरूप प्रदेश में 20441 हैक्टेयर क्षेत्र को फलों के अधीन, 3195 है0 क्षेत्र सब्जियों, 262 हैक्टेयर क्षेत्र फूलों और 577 है0 भूमि को औषधीय पौधों के तहत लाया गया है।

श्री कपूर ने बताया कि इसके अतिरिक् 817587 वर्ग मीटर क्षेत्र को बागवानी फसलों को संरक्षित खेती के अधीन लाया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि प्रदेश सरकार कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए विशेष बल दे रही है। कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कृषक वर्ग खेती में अच्छे किस्म के बीजों का प्रयोग करें जिससे कृषक को उत्पादन से मिलने वाला अनाज एवं सब्जियों इत्यादि के लिए बाजार पर निर्भर न रहना पडें।

इस अवसर पर उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री के समक्ष लगभग 200 लोगों ने अपनी शिकायतें रखी जिनका मौके पर निपटारा कर दिया गया शेष सम्बन्धित विभागों को निपटाने के निर्देश दिए।

Demo