बाघ के हमले से शिलाई में दहशत, पांच पशुओं की मौत के बाद ग्रामीणों ने मांगा मुआवजा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उपमंडल शिलाई की छछेती पंचायत के गांव सारा काईला में बीती रात एक बाघ के हमले से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। गांव निवासी अमर सिंह के पांच पशुओं — तीन बकरियां और दो बकरे — को बाघ ने हमला कर मार डाला। इस घटना से न केवल अमर सिंह को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है, बल्कि पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है।

जानकारी के अनुसार, देर रात को जब अमर सिंह के पशु घर के पास बंधे हुए थे, तभी अचानक बाघ ने हमला कर उन्हें अपना निवाला बना लिया। सुबह जब ग्रामीणों ने घटना का पता लगाया तो पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि हाल के दिनों में क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे लोगों और पशुओं की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और बाघ को पकड़ने की मांग की है। वहीं, पशुपालक अमर सिंह ने प्रशासन और सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है ताकि उन्हें हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि क्षेत्र में वन्यजीवों के बढ़ते खतरे को गंभीरता से लिया जाए और गांवों के आसपास निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।