नाहन: पांवटा साहिब में एक निर्दयी बाप ने कुछ रुपयो के लालच में अपनी नाबालिग बेटी का सौदा कर हिमाचल कलंकित कर दिया है। चार- छह माह पूर्व हुई इस इनसानी सौदेबाजी का राजफाश पिछले कल हूआ । लालची बाप की नापाक हसरतों की बलि बेटी पर चढी महज 13 वर्षीय ममता काल्पनिक नाम को इसकी भनक लगी। अपने खरीददारी के घर से फरार होकर सुमन ने उसके साथ हुए अमानवीय कार्यों की शिकायत पांवटा साहिब के पास की है, जिस पर पुलिस ने सुमन के पिता हाउसिंग बोर्ड निवासी महेंद्र सिंह, सौदा करवाने वाले बाबूराम व खरीददार हरियाणा के गोपाई गांव निवासी सुबे सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की पडताल व मामले की जांच शुरू कर दी है। सुमन ने पांवटा साहिब में शिकायत की है कि उसके पिता महेंद्र सिंह व पडोसी बाबूराम लगभग छह माह पूर्व बहला फुसला कर हरियाणा के कैंथल जिला के गोपेई गांव ले गए, जहां से सुमन की शादी उससे उम्र में लगभग तीन गुना बडे अपंग व्यक्ति से करवाई गई। शादी के बाद सुमन के पांवटा साहिब अपने पिता के घ्र आने पर रोक लगा दी गई थी व इस दौरान सुबे सिंह लगातार मासूम की इज्जत से भी खिलवाड करता रहा। सूमन ने इस बारे अपनी आपबीती पांवटा साहिब पुलिस में की है। उधर पांवटा साहिब थाना प्रभारी बीडी भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि भादस की धारा 376, 372 व 737 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस दल भेजे गए हैं।