बारात से गहने चुराने वाला शातिर नीतीश 5 दिन के रिमांड पर, नाहन में भी था वॉन्टेड

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के नाहन जिले के माजरा क्षेत्र में बारात से लाखों के जेवरात चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नीतीश कुमार को अदालत ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी का आपराधिक इतिहास है और वह 2015 में नाहन में हुई एक अन्य चोरी के मामले में भी संलिप्त था, जिसके लिए उसे अदालत से उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने 17 नवंबर को माजरा क्षेत्र में जेवरात चोरी के एक बड़े मामले में आरोपी नीतीश कुमार पुत्र उमेश कुमार (निवासी गाँव कडिया सांसी, डॉक घर पिपलिया रसोदा, जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार किया था।

आरोपी को आज अदालत में पेश किया है अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड में।रखने के आदेश दिए हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से वॉकी-टॉकी सेट्स भी बरामद हुए है जो पुलिस द्वारा लोकेशन से पकड़ने से बचने के लिये इन वॉकी-टॉकी सेट्स का ही प्रयोग करते थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।