सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला सहित पूरे प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश के कारण जहां सडक़ें और रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं, वहीं भूस्खलन की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ऐसे हालात में सबसे ज्यादा प्रभावित वे लोग हो रहे हैं जो रोजाना रेहड़ी-फड़ी लगाकर अपनी आजीविका चलाते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के रेहड़ी-फड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक तरसेम भारती ने बुधवार को सोलन शहर एवं आस-पास के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा किया और रेहड़ी-फड़ी व्यवसायियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है, विशेष रूप से उन लोगों का जिनकी आजीविका प्रतिदिन की बिक्री पर निर्भर करती है।
तरसेम भारती ने बताया कि भारी बारिश और सडक़ों के बंद होने की वजह से फल-सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। सब्जी मंडियों से सामान समय पर न पहुंच पाने के कारण रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले विक्रेताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
उन्होंने प्रशासन से अपील की कि ऐसे लोगों को राहत प्रदान करने के लिए त्वरित कदम उठाए जाएं, ताकि वे इस आपदा के दौर में भी अपनी आजीविका चला सकें।