नाहन : आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रम बाग़ में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता नाहन उपमण्डल के एसडीएम राजीव कुमार सांख्यन ने की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने छात्रों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए छात्रों तथा अध्यापकों की होंसला अफजाई करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने समाज में व्याप्त लिंग भेद समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को भागीदारी बनाने का आग्रह किया।
उन्होंने अध्यापकों से छात्रों में मेहनत तथा अनुशासन की भावना पैदा करने की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने का आवाहन किया। उन्होंने छात्रों से निरन्तर मेहनत करने की आवश्यकता पर बल देने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों से समाज में व्याप्त नशे की बुराई से दूर रहने को कहा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को ग्यारह हजार रुपए का चैक प्रदान किया।
समारोह में जमा दो में प्रथम स्थान पर रहे करण, जमा दो में प्रथम स्थान पर रही महक, दसवीं में प्रथम स्थान पर रही मन्ताशा बेगम, नवमी कक्षा में प्रथम स्थान पर रही रिया को सम्मानित किया। खेलकूद में हैंडबॉल में राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले साकिब और राज्य स्तर प्रतियोगिता में है भाग लेने वाले हर्ष, वाजिद, इन्तजार, जुनैद, युवराज,आयुष, टीटी में राज्य स्तर पर भाग लेने पर ध्रुव पाल,दीपक , टींकू को भी सम्मानित किया।
खदरी से सुभाष चन्द्र शर्मा ने पिछले साल की भांति इस वर्ष भी अपने पिता बिक्रम बाग़ पंचायत के पूर्व प्रधान स्व पंडित राजकिशन शर्मा जी की याद में नवीं, दसवीं, जमा एक, जमा दो तथा जमा दो कामर्स में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया।
कार्यक्रम में प्राथमिक पाठशाला तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिक्रम बाग़ के छात्रों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह में बिक्रम बाग़ पंचायत के प्रधान नरेन्द्र कुमार, उपप्रधान हनीफ मोहम्मद,एसएमसी के प्रधान इस्तगफार,राज्य मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के सलाहकार नसीम दीदान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मोगी नन्द की प्रधानाचार्या शिवा खन्ना,देवनी पंचायत के पूर्व उपप्रधान जगमाल राणा, वनविभाग के बीओ तेज बीर सिंह समाजसेवी नरेन्द्र कटोच के साथ -साथ भारी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।
स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पाठशाला के शैक्षणिक व खेलकूद गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर नसीम दीदान ने स्कूल प्रबंधन समिति को दो हजार , ग्राम पंचायत बिक्रम बाग़ के प्रधान तथा उपप्रधान ने इक्कीस सौ रुपए तथा अन्य व्यक्तियों ने भी आर्थिक अंशदान दिया।