बिलासपुर: कलर के समीप एंबुलेंस खाई में गिरी, चालक जख्मी

Demo ---

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में कलर के समीप एक एंबुलेंस खाई में गिरीने का समाचार मिला है | बताया जाता है की चार एंबुलेंस एक साथ मंडी के निजी संस्थान के लिए जा रही थी और कलर गांव के समीप एक एंबुलेंस चालक नियंत्रण खो बैठा जिसके कारण एंबुलेंस खाई में जा गिरी |

bilaspur

जैसे ही स्थानीय लोगों को दुर्घटना की सूचना मिली चालक को बाहर निकाल लोगों ने चालक को बाहर निकाला | बताया जाता है कि चालक सुरक्षित है और उसे हल्की चोट आई है | स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है |

Demo ---