बिलासपुर: राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के समीप दबाटा नामक स्थान पर एक ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट ले जाया गया। जहां से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए एफआरयू अस्पताल नालागढ़ रैफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार कीरतपुर की तरफ जा रहा था जैसे ही दबाटा नामक स्थान पर पहुंचा सामने से ओवरटेक करते आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी दी। जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी विरोचन नेगी ने बताया कि दबाटा में ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी पहचान सुखराज निवासी गांव केहरा झंडूता बिलासपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।