बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में मंगलवार शाम हुए एक दर्दनाक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई। हादसा बरठीं में भल्लू पुल के पास हुआ, जहां एक निजी बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। बस मरोतन से घुमारवीं जा रही थी।
जानकारी के अनुसार, हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। संतोषी नाम की यह निजी बस जब शुक्र खड्ड के किनारे से गुजर रही थी, तभी अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर बस पर आ गिरे। मलबे का बहाव इतना तेज था कि बस की छत उड़कर खड्ड के किनारे जा गिरी और पूरी बस मलबे में दब गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 35 लोग सवार थे, जिनमें चालक और परिचालक की भी मौत हो गई है।

खबर लिखे जाने तक बचाव दल ने मलबे से 15 शव निकाल लिए थे। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। राहत की बात यह है कि तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें दो बच्चियां और एक बच्चा शामिल है। हालांकि, एक बच्ची की मां की इस हादसे में मौत हो गई है। घायल बच्चों को बरठीं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शिमला से स्थिति की निगरानी करते हुए जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।