घुमारवीं: विकास खंड घुमारवी के तहत डंगार पंचायत में कोरोना के केस को नजर मे रखते हुए पंचायत द्वारा सैनेटाइजर करवाने का निर्णय लेते हुए प्रधान अनिता धीमान की अगुवाई में बाजार की सभी दुकानो को सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया।
प्रधान ने इस दौरान लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की। दुकानदारों को भी कोरोना से बचने के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। इस मौके पर पंचायत मेंबर सुरेंद्र कुमार, उपप्रधान दीप सिंह पटयाल व समस्त वार्ड सदस्य मौजूद रहे। उधर ग्राम पंचायत के दखयूत में कोरोना पॉजिटिव केस आने पर पंचायत सदस्य गोमती गौतम ने गांव को सैनिटाइज करवाया।
इस मौके पर गांव स्थित गुगा मंदिर को भी सैनिटाइज किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि इस बीमारी के दौर में नियमों का पालन करें ताकि हर व्यक्ति स्वस्थ रहे इस मौके पर गांव मंदिर गुगा कमेटी के अध्यक्ष बृज लाल सचिव रूप लाल अमर नाथ विद्या सागर उपस्थित रहे देखा जा रहा है कि अब इस पंचायत ने भी कोरोना को मात देने के लिए कमर कस ली है।