ऊना: विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा भारती बीएड कॉलेज समूरखुर्द में किया गया। इस शिविर में बीएड कॉलेज की छात्राएं एवं अध्यापक, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत महिला शक्ति केंद्र व प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थी तथा स्टाफ उपस्थित रहे। जागरूकता शिविर में जिला बाल सरंक्षण अधिकारी कमलदीप सिंह ने पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी दी।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग से निशा वर्मा, डॉ. निधि रतन भी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा छात्राओं को उनके खाने-पीने तथा माहवारी के दिनों में किस चीज का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में अवगत करवाया। उन्होंने पोषण पर जोर देते हुए छात्राओं को समझाया कि अगर हमारा खान-पान सही रहेगा तभी एनीमिया की कमी दूर होगी। जागरूकता शिविर में जिला कार्यक्रम अधिकारी में कार्यरत श्रुति शर्मा महिला कल्याण अधिकारी (महिला शक्ति केंद्र ) ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
जागरूकता शिविर में बच्चों के लिए क्विज कंपीटीशन, स्लोगन राइटिंग तथा रोल प्ले का भी आयोजन किया गया। क्विज कंपीटीशन तथा नारा लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर टीम को 500 रुपए, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 300 रुपए तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 200 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई। जबकि रोल प्ले करने वाली टीम को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई।