Hills Post

बीज विधेयक 2004 में संशोधन को लेकर भाजपा किसान मोर्चा नाराज

Demo ---

नाहन: बीज विधेयक 2004 में हुए संशोधन को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने खासी नाराजगी जताई है। बीज विधेयक में हुए संशोधन को लेकर वीरवार को किसान मोर्चा ने देश भर में उपायुक्तों के माध्यम से कृषि मंत्री को ज्ञापन भेजे, जिसमें संशोधन में विसंगतियों की बात मोर्चा ने कही है। इसी कडी में भाजपा सिरमौर सिरमौर ने राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष किसान मोर्चा बलदेव भंडारी की अगवाई में सहायक आयुक्त राजेश मारिया के माध्यम से कृषि मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

बलदेव भंडारी ने कहा कि मौजूदा विधेयक में अनेकों प्रकार की विसंगतियां है जो कि देश के किसानों के हित में नहीं है। भंडारी ने कहा कि बीज विधेयक 2004 जिसे संशोधन के साथ राज्यसभा में दोबारा से पेश किया गया है, उसे लेकर भारतीय किसान मोर्चा को बहुत आपत्ति है। उन्होंने ने कहा कि संशोधन के अनुसार बाहरी देशों की कंपनियां लाभ उठाएंगी और महंगे दामों पर देश के किसानों को बीज इत्यादि खरीदने पडेगे। भंडारी ने कहा कि संशोधन के एवज में अगर बीज फेल होता है तो मुआवजे का उसमें कोई प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि मोर्चा मांग करता है कि बीज संशोधन को दोबारा पारित कर इसे राज्य सभा में पारित किया जाए।