बेरोजगार युवाओं के लिए अब मत्स्य विभाग चला रहा योजनाएं

Demo

ज्वालामुखी: प्रदेश के खाद्य- आपूर्ति मंत्री रमेश धवाला ने कहा कि अब बेरोजगार युवाओं के लिए अब मत्स्य विभाग नए-नए अवसर प्रदान

करने के लिए कई विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है, जिससे बेरोजगार युवा अपनी बेरोजगारी को दूर करके रोजगार के नए अवसर प्रदान कर

सकते है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए मत्स्य पालन विभाग युवाओं को सजावटी मछलियों के

एक्योरिम बनाने का प्रशिक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि मत्स्य पालन विभाग के देहरा स्थित कार्यालय में इसी माह से इस प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी, जिसमें एक बैच में विभाग 10 युवाओं को एक्योरिम बनाने के लिए प्रशिक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त बेरोजगार युवाओं को विभाग के घाघस स्थित मत्स्य पालन केंद्र से सजावटी मछलियां उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि क्षेत्र के बेरोजगार युवक इस कार्य को अपनाकर आजीविका

अर्जित कर सके। रमेश धवाला ने कहा कि देहरा पुल के पास शुरू किए गए नौका बिहार केंद्र को बड़े पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा व इसमें पानी से संम्बधित खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रसिद्घ धार्मिक स्थलों ज्वालामुखी,कांगड़ा,चिंतपूर्णि व चामुंडा आने वाले पर्यटकों को वाटर स्र्पोटस के प्रति आकर्षित किया जाएगा।