बैजनाथ के स्पेशल फोर्स कमांडो विकास भंडारी का ड्यूटी के दौरान निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : उपमंडल बैजनाथ की ग्राम पंचायत सकड़ी के गांव दयोड़ा निवासी भारतीय सेना के स्पेशल फोर्स कमांडो विकास भंडारी (41 वर्ष) का 16 अगस्त 2025 को ड्यूटी के दौरान अस्वस्थ होने से निधन हो गया। वे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात थे, जहां सेना का एक ऑपरेशन जारी था और वे अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे थे।

कमांडो विकास भंडारी का पार्थिव शरीर आज शाम उनके पैतृक गांव दयोड़ा लाया जाएगा। कल उनका अंतिम संस्कार सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

स्पेशल फोर्स कमांडो

इस दुखद समाचार पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक क्षति है। विकास भंडारी एक कर्तव्यनिष्ठ, साहसी और बहादुर सैनिक थे, जिनके योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र उनके बलिदान का सदा ऋणी रहेगा।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।