सिरसा: सिरसा के सांसद अशोक तंवर ने कहा कि वे हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र से धान पर 100 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने की मांग की केंद्र में पूरी तरह पैरवी करेंगे। श्री तंवर आज स्थानीय लघुसचिवालय भवन के सामने धरने पर बैठे किसानों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे किसानों की भूमि के अधिक मुआवजे की मांग व फसल मूल्य वृद्धि की मांग को केंद्र व राज्य सरकारों तक प्रभावी ढंग से पहुचाएंगे ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा हो।
उन्होंने कहा कि धान पर बोनस देने के अलावा अन्य फसलों के भाव में बढ़ौतरी की बात भी केंद्र स्तर पर की जाएगी, जिसमें कपास की फसल के मूल्य बढ़ाने की बात हो या बाजरा या अन्य फसलों के मूल्य बढ़ाने की बात हो वे किसानों के फायदे के लिए सभी फसलों के मूल्य वृद्धि का समर्थन करेंगे, जिससे किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ होगी और किसान के घर में दीवाली का त्यौहार और ज्यादा खुशियां लेकर आए।
उन्होंने कहा कि आज किसानों को उनके हर उत्पाद का इतना अधिक मूल्य मिल रहा है जितना पहले किसी भी सरकार के कार्यकाल में नहीं मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान की खरीद के लिए मंडियों में व्यापक बंदोबस्त किए गए है और इस बारे में अधिकारियों से कहा है कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चााहिए। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश में 11 लाख टन से भी अधिक धान खरीदा जा चुका है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा न केवल किसान के उत्पादों का बेहतर मूल्य दिया गया है बल्कि धान, गेहूं, जौ, बाजरा की प्रमाणित बीजों पर 500 रुपए प्रति क्विंटल कपास पर बाजार मूल्य के 25 प्रतिशत या 600 रुपए प्रति क्विंटल तथा दलहन व तिलहन पर 1200 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अनुदान दिया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री मलकीत सिंह खोसा व अन्य स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।