बोहलियों स्कूल में हर्ष का माहौल, जमा दो परीक्षा में सभी छात्र हुए उत्तीर्ण, कशिश ने पाया प्रथम स्थान

नाहन : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आज घोषित जमा दो (प्लस टू) कक्षा के परीक्षा परिणामों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बोहलियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शत-प्रतिशत परिणाम दर्ज किया है। इस सफलता ने क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है।

स्कूल की होनहार छात्रा कशिश ने 89% अंक यानी कुल 446 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया है। उसके बाद इंदु ने 431 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा वंशिका ने 429 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। इस प्रकार विद्यालय की छात्राओं ने मेरिट सूची में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी, जिनमें से सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें से 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी (First Division) में सफलता प्राप्त की, जबकि 2 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी (Second Division) में परीक्षा उत्तीर्ण की।

इस वर्ष विद्यालय के 10 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए, और 6 छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक हासिल कर शैक्षणिक गुणवत्ता को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाया।

प्रधानाचार्या पूनम वर्मा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर समस्त विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने स्कूल के अनुभवी एवं समर्पित शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता केवल विद्यार्थियों की मेहनत ही नहीं, बल्कि शिक्षकों की निष्ठा और मार्गदर्शन का भी परिणाम है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।