ब्योलिया पंचायत में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता शिविर

Photo of author

By Hills Post

शिमला: सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर, एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के विधि छात्रों ने राज्य सतर्कता ब्यूरो के साथ मिलकर ब्योलिया पंचायत में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना और समाज में पारदर्शिता व जवाबदेही की संस्कृति को बढ़ावा देना था।

शिविर के दौरान, विश्वविद्यालय के विधि संकाय के छात्रों और विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को भ्रष्टाचार-रोधी कानूनों और अच्छे प्रशासन में सतर्कता की भूमिका के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को भ्रष्ट तरीकों से लड़ने में एक आम नागरिक की जिम्मेदारियों और रोजमर्रा के जीवन में नैतिक आचरण के महत्व को भी समझाया।

कार्यक्रम का एक मुख्य आकर्षण भ्रष्टाचार के खिलाफ लिया गया संकल्प था। इसमें सभी उपस्थित लोगों ने सार्वजनिक और व्यक्तिगत जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और अखंडता बनाए रखने की शपथ ली।

इस मौके पर स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार को रोकने के व्यावहारिक उपायों और समुदाय में सतर्कता बढ़ाने के तरीकों पर एक इंटरैक्टिव चर्चा भी हुई।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।