रिकांगपिओ: नारायण विष्णु विकास कमेटी ने गांव में सेनेटाइज अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने ब्रुआ गांव के प्राइमरी स्कूल,सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत व उचित मूल्य की दुकान व मंदिरों व गलियों को सेनेटाइज किया।
कमेटी ने गांव के महिलाओं, बुजुर्गों, प्रवासी मजदूरों,व पीडब्ल्यूडी के मजदूरों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किए गए। कमेटी के सहसचिव राजेश नेगी ने कहा कि इस तरह का अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। एक दिवसीय अभियान में नारायण विष्णु कमेटी सचिव टेक चन्द ,सह सचिव राजेश नेगी, सुन्दर सिंह हमबीर चन्द, गंगा लाल,जगजीवन, परमार ,धनी राम,छोटू राम,मोहन लाल, दीप राज,जमापूर प्रेम देव आदि ने भाग लिया।