Hills Post

भगोडा तस्कर पुलिस के चंगुल में

Demo

नाहन: गोवा पुलिस में वांटेड, पांवटा साहिब न्यायालय द्वारा भगोडा, व सात माह पूर्व नाहन पुलिस के चंगुल से छूट कर भागे पच्छाद के डिंगर सिक्कन निवासी चरस तस्कर मुकेश मोहन पुत्र जसपाल उम्र 34 वर्ष को नाहन पुलिस के दो जांबाज सिपाहियों द्वारा हरियाणा के पानीपत से गिरफतार कर लिया गया है। मुकेश 19 दिसंबर 2009 को नाहन के दिल्ली गेट से मेडिकल कराए जाने के दौरान पुलिस कांस्टेबल सुशील कुमार की गिरफ्त से छूटकर भाग गया था। गौर हो कि एक किलो 300 ग्राम चरस के साथ भी इसी कांस्टेबल ने मुकेश को नाहन से ही गिरफ्तार किया था। खास बात तो यह है कि तीन माह से वेश धारण कर हरिद्वार व ऋषिकेश के आश्रमों में खाक छानते हरियाणा तक पीछा करते हुए भी इसी भगोडे तस्कर को दबोचा है।

भगोडे चरस तस्कर की बाबत पत्रकारों को जानकारी देते हुए डीएसपी बबीता राणा ने बताया कि मुकेश उर्फ मुक्कू बाबा के नाम से हरिद्वार, ऋषिकेश व हरियाणा के आश्रमों में साधुओं व विदेशियों को चरस बेचा करता था, यही नहीं मुक्कू बाबा खुद भी साधु का वेश धारण कर चुका था। गिरफ्तार किए गए मुकेश के पास से चरस तो नहीं मिली, परंतु उसके पास से एक चाकु, मालाएं, धार्मिक पुस्तकें, एक दस मेगापिक्सल का कैमरे के साथ छह अमेरिकन डालर बरामद हुए है। यह तो तय था कि हिमाचल पुलिस के जवानों ने चरस तस्कर को समय रहते पकड लिया, अन्यथा जिस प्रकार मुकेश के कैमरे से विदेशियों के चित्र व अन्य जानकारियां मिली है उससे यह तय था कि मुकेश विदेश भागने की फिराक में था।

डीएसपी बबीता राणा ने बताया कि मुकेश गौवा जेल से पैरोल पर छूटा था, परंतु पैरोल की अवधि खत्म होने पर वो वापिस नहीं गया था मुकेश का पहला अपराध शिलाई से शुरू हुआ था। मुकेश पर शिलाई में 3-3-2001 को आईपीसी की धारा 379, 411, 420, 465, 471 व 34 आईपीसी में अभियोग दर्ज हुआ था। मुकेश के पास से उस दौरान दो मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए थे। विदेशियों के साथ लगातार संम्पर्क में रह रहे मुक्कू बाबा ने अपना मेल आईडी भी बना रखा था। मुक्कू बाबा ई-मेल आईडी पर चरस के आर्डर भी मिलते थे। पुलिस द्वारा मुकेश उर्फ मुक्कू को रविवार की सायं माननीय न्यायालय में पेश कर सात दिनों का रिमांड लिया गया है। अब देखना यह है कि इन सात दिनों में पुलिस कितने बडे चरस नेटवर्क का पर्दाफाश करती है व कितने बडे तस्कर इस नेटवर्क से जुडे है इसका पता लगाती है।