भरमौर व पांगी के किसानों व बागवानों को नुकसान का मुआवजा दे सरकार : कपूर

Photo of author

By संवाददाता

चंबा: जनजातीय क्षेत्र भरमौर व पांगी उपमंडल में भारी वर्षा व मौसमी बर्फबारी तथा ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान के चलते भरमौर पांगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि किसानों व बागवानों की फसलों को हुए नुकसान का जल्द उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।

विधायक कपूर ने कहा कि कृषि व बागवानी विभाग के अधिकारी फसलों को हुए नुकसान का शीघ्र मूल्यांकन करें और प्रदेश सरकार को सही तौर पर नुकसान की वस्तु स्थिति से अवगत करवाएं। ताकि समय पर राहत मैनुअल के तहत लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। विधायक कपूर ने बताया कि लोगों की नगदी फसल मटर व बागवानी को काफी नुकसान हुआ है जिससे लोगों की आर्थिकी प्रभावित हुई है।

विधायक कपूर ने बताया कि इन क्षेत्रों में सड़कों व पुलों को भी नुकसान हुआ है जिसके आंकलन तैयार करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आवासीय आयुक्त पांगी व अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर को निर्देश जारी किए हैं कि अवरुद्ध संपर्क मार्गों को जल्द बहाल कराएं जाये और यातायात को बहाल रखें ताकि लोगों को आवाजाही में कोई भी दिक्कत ना हो।

--- Demo ---

उन्होंने विद्युत,जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि, प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत व जलापूर्ति की भी समुचित व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी कोविड-19 महामारी के दिशा निर्देशों के अनुपालना सुनिश्चित बनाएं व टीकाकरण करवाएं।