ज्वालामुखी : कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के चामुंडा में 26 सितम्बर से 28 सितम्बर तक लगने वाले भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यकारिणी की बैठक
वीरवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदवीर कोहली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल हमीरपुरी ने बताया कि बैठक में शिविर में
की जाने वाली तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई व प्रबंधन समितियों का गठन किया गया।गौरतलब है कि तीन दिवसीय इस प्रशिक्षिण शिविर का शुभारंभ मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल करेंगे। कमल हमीरपुरी ने बताया कि स्वागत समिति का जिम्मा जिला कांगड़ा के भाजपा अध्यक्ष रणजीत सिंह पठानियां व जिला चंम्बा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान को सौंपा गया है,जबकि मंत्री परिषद के सभी सदस्यों विधायकों व बोर्डों के चेयरमैन भी इसमें शामिल किए गए है। पंजीकरण समिति में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुदेश राणा,विद्या भाटिया,शारदा देवी,शिला देवी,वीना राणा,मालविका पठानियां,निशा धीमान,शाम दुलारी,उर्मिल भूरिया,अनिता शर्मा व गायत्री कपूर को शामिल किया गया है। कार्य व्यवस्था का काम विजय शर्मा,भीम सिंह बलौरिया,संजय चौधरी व धरेंद्र संभालेंगे। आवास प्रबंधन समिति में जिला परिषद अध्यक्ष देशराज बागी,चंद्र भूषण नाग,वीरेंद्र परमार,धर्मपाल चौधरी,महिंद्र राणा,दिनेश कपूर,सुरेंद्र राणा,
पवन कपूर,समित्रा कपूर,निर्मल पठानिया,मिलाप चंद,तुलसी डोगरा,संजय राठौर व शक्ति जटा शामिल है। मीडिया प्रबंधन समिति में कमल हमीरपुरी,विश्व चक्षु व राकेश शर्मा होंगे। भोजन प्रबंधन समिति में हिंदवीर कोहली,कमल शर्मा,उतम चौधरी,ओम प्रकाश उपाध्याय,रजिंद्र शिन्हा,गया प्रसाद,आर.के.शुक्ला,राजमल,संजीव शर्मा,रजनीश,संसार मित्र,अनुज शर्मा व अवतार जम्बाल को शामिल किया गया है। सफाई व जल आपूर्ति का जिम्मा जिला भाजयुमो अध्यक्ष हिमंाषु मिश्रा,विशाल,अरविंद,विकास,राजीव परमार,अनूप,शेर सिंह,मदन राणा,सचिन वर्मा,गोपेश,अजय वालिया,मुन्शी राम व संजीव कुमार को सौंपा गया है। सुरक्षा समिति में विजय भट, जगदीश धीमान,विकास चौधरी,हमीर चंद व यशपाल भाटिया शामिल है। इसी तरह यातायात व विद्युत व्यवस्था का जिम्मा विश्व बंधु गुप्ता,गरवित शर्मा,अजय शर्मा व रविकांत मिश्रा को दिया गया। सास्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था सुभाष वशीन व उर्मिल सागर करेंगे। डा.राजेंद्र कुमार शिविर के दौरान चिकित्सा व्यवस्था के प्रमुख होंगे। कमल हमीरपुरी ने बताया कि 23 सितम्बर को 11 बजे चामुंडा में सभी समितियों की संयुक्त बैठक होगी। जिसमें प्रदेश भाजपा महामंत्री विपिन परमार सभी प्रबंधन की समीक्षा करेंगे।