नाहन: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर ने शुक्रवार को भाजपा सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जन विरोधी करार दिय है । मुसाफिर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में 100 पैसे में से केवल 27 पैसे ही विकास कार्यो पर खर्च होगें । मुसाफिर ने कहा कि सरकार द्वारा लगाए गए एक प्रतिशत प्रवेश टैक्स से आम वस्तुओं के दामों में वृद्धि होगी । उन्होनें कहा कि सरकार ने बजट में बेरोजगारी को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाए है । मुसाफिर ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं की ही राज्य सरकार ने अपने बजट में पुनरावृति की है । उन्होनें कहा कि बजट में रोजगार के संसाधन पैद करने का प्रयास होना चाहिए था लेकिन इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है ।