नाहन : राजकीय माध्यमिक पाठशाला भाम्भी भनोहत में दीपावली के उपलक्ष्य पर रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर री. कमांडो विशन भारद्वाज की माता शिलामंती (ग्राम बिरला) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि शिलामंती ने विद्यार्थियों की पेंटिंग और रंगोली कृतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना ही सच्चा दीपोत्सव है। उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस के स्वेटर भेंट किए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी उन्होंने बच्चों को गर्मियों के ट्रैक सूट प्रदान किए थे।

विद्यालय प्रभारी सुभाष चंद ने विद्यालय परिवार और प्रबंधन समिति की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शिलामंती और उनके पुत्र री. कमांडो विशन भारद्वाज समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर निरंतर बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा रीना देवी ने सभी अभिभावकों की ओर से विशन भारद्वाज और उनकी माता शिलामंती का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय और बच्चों का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा सहयोगी परिवार मिला, जो समय-समय पर विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हुए सहायता प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।