भारत निर्वाचन आयोग सिंगल प्वाइंट ऐप करेगा लॉन्च

Photo of author

By Hills Post

शिमला: भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों, राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के लिए एक नया उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजिटल इंटरफ़ेस विकसित कर रहा है। नया वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म, ईसीआइएनइटी, ईसीआई के 40 से अधिक मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन्स को एकीकृत और पुनर्निर्देशित करेगा।

ईसीआइएनइटी सभी चुनाव संबंधित गतिविधियों के लिए एकल प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा। इससे उपयोगकर्ताओं को विभिन्न ऐप डाउनलोड करने, नेविगेट करने और विभिन्न लॉगिन याद रखने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।

ईसीआइएनइटी उपयोगकर्ताओं को अपने डेस्कटॉप या स्मार्ट फोन पर प्रासंगिक चुनावी डाटा तक पहुंच सुनिश्चित करेगा। इसमें प्राधिकृत ईसीआई अधिकारी द्वारा सटीक डाटा दर्ज किया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी भी विवाद की स्थिति में, वैधानिक प्रपत्रों में विधिवत भरा गया प्राथमिक डाटा ही मान्य होगा।

ईसीआइएनइटी में वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप, विजिल, सुविधा 2.0, ईएसएमएस, सक्षम, केवाईसी ऐप और अन्य मौजूदा ऐप शामिल होंगे। इससे लगभग 100 करोड़ मतदाताओं और चुनाव प्रणाली से संबंधित बूथ लेवल अधिकारी, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट, मतदान अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी, ईआरओ और जिला चुनाव अधिकारी लाभान्वित होंगे।

ईसीआइएनइटी अपने विकास के अन्तिम स्तर पर है और इसकी प्रभावशीलता तथा साइबर सुरक्षा के दृष्टिगत विकसित किया जा रहा है। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।