नई दिल्ली: भारत ने आज कोलम्बिया गणतंत्र के साथ दोहरे कराधान से बचाव के समझौते (डीटीएए) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दोहरे कराधान से बचाव और आयकर पर वित्तीय नुकसान से बचाव करना है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज़ के अध्यक्ष श्री सुधीर चन्द्र ने भारत सरकार की ओर से और भारत में कोलम्बिया गणतंत्र के राजदूत श्री जुवान अल्फ्रेडो पिटो सावेद्रा ने कोलम्बिया की सरकार की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौते से न केवल भारत और कोलम्बिया के लोगों को आर्थिक स्थायित्व उपलब्ध हो सकेगा, बल्कि भारत और कोलम्बिया के बीच आपसी आर्थिक सहयोग और निवेश, तकनीक तथा सेवा क्षेत्र के बहाव में भी वृद्धि हो सकेगी।