सोलन: भारत विकास परिषद् सोलन ने एम.एम.यू. कुमारहट्टी के सहयोग से कोटला-बड़ोग विद्यालय में नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। डॉ. एस. सी. चड्डा के नेतृत्व में एम.एम.यू.के चिकित्स्कों तथा पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम इस शिविर में शामिल हुई। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत दाड़ों-देवरियां के प्रधान देवेन्द्र कँवर ने किया। इस अवसर पर स्कूल की एस.एम.सी.के प्रधान गोविन्द शर्मा, कोटला-बड़ोग विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. एल. नेगी भी उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला, डॉ. सत्यव्रत भारद्वाज, सचिव डॉ. राम गोपाल शर्मा, अजय ठाकुर ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी चिकित्स्कों तथा पेरामेडिकल स्टाफ को भी स्मृति चिह्न भेंट किय गए। शिविर में मेडिसिन, सर्जरी, महिला एवं प्रसूति विभाग, शिशु रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, नेत्र रोग विभाग, ई.एन.टी. तथा बेसिक लैब विभाग के डॉक्टर्स एवं पेरा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।
तीन सौ के करीब लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच :
भारत विकास परिषद् सोलन के अध्यक्ष कर्नल अरुण कैंथला तथा सचिव डॉ. राम गोपाल शर्मा ने बताया कि शिविर में 300 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई उन्हें परामर्श,तथा दवा भी दी गई। कुछ बुजुर्ग जो शिविर में नहीं आ सकते थे, उनका घर जाकर ही डॉक्टर्स द्वारा निरीक्षण किया गया।
शिविर में कमल शर्मा, ब्रज मोहन सरकेक, नरेश गुप्ता, अजय सूद, सुशील जनारथा,आर. पी. एस. रोहिला, दीपांजली शर्मा, सावित्री शर्मा,अपर्णा रोहिला , डॉ.नरेंद्र अत्री, पदमा चौकित नेगी, अंजू नेगी, जय सिंह, सतीश कुमार शर्मा, तुषार, मनोज, रमा देवी, निशा, स्कूल का स्टाफ तथा अन्य उपस्थित रहे।