भारत विकास परिषद का डगशाई छात्रावास में अन्नपूर्णा कार्यक्रम, वॉशिंग मशीन व प्रेस भेंट कीं

Photo of author

By Hills Post

सोलन: भारत विकास परिषद (BVP) सोलन ने रविवार को डगशाई स्थित सेवा भारती छात्रावास में ‘अन्नपूर्णा’ कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोजेक्ट चेयरमैन कर्नल अरुण कैंथला ने की।

इस अवसर पर कर्नल कैंथला ने भारत विकास परिषद और अन्नपूर्णा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. रामगोपाल शर्मा ने किया।

परिषद ने छात्रावास की जरूरत को देखते हुए संचालक को एक वॉशिंग मशीन और दो इलेक्ट्रिक प्रेस भी भेंट कीं। यह वॉशिंग मशीन ब्रिज मोहन सरकेक और दोनों प्रेस डॉ. एस.एस. परमार द्वारा भारत विकास परिषद सोलन के माध्यम से दान दी गईं।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। उन्हें नकद पुरस्कार और ‘भारत को जानो’ पुस्तक भेंट की गई। सम्मानित होने वालों में 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले चमन, 11वीं कक्षा में तीसरा स्थान पाने वाले राहुल, कुराश में गोल्ड मेडल जीतने वाले अभय, सिल्वर मेडल जीतने वाले आरुष और कांस्य मेडल पाने वाले हर्ष शामिल थे। इस मौके पर छात्रावास के बच्चों ने भजन, देशभक्ति गीत और लोकगीत की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दीं।

सेवा भारती डगशाई के व्यवस्थापक अनिल ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया और सेवा भारती की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक इस छात्रावास से 300 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहे हैं। इनमें से करीब एक दर्जन छात्र भारतीय सेना में हैं, चार छात्र पीएचडी कर चुके हैं और कई शिक्षण व समाजसेवा में अपना नाम कमा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद सोलन के सचिव कमल किशोर शर्मा, अजय सूद, पी.के.एस. रोहिला, नरेश गुप्ता, एसएसएन कुमारहट्टी के प्रिंसिपल जितेंद्र शर्मा, दीपांजलि शर्मा, डॉ. हरमीत, जीवन सूद, विमला ठाकुर, टिकम आर्य, सेवा भारती डगशाई के सदस्य तथा 20 छात्र उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।