भारी बारिश का असर: 3 सितम्बर को सिरमौर के सभी स्कूल बंद, आदेश तोड़ने वालों पर गिरेगी गाज

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारतीय मौसम विभाग (IMD) शिमला द्वारा सिरमौर जिले के लिए 3 सितम्बर को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। संभावित भूस्खलन, अचानक बाढ़, पेड़ गिरने और सड़क मार्ग बाधित होने जैसी परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है।

जिला दंडाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) सिरमौर, प्रियंका वर्मा (IAS) ने आदेश जारी कर बताया कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 3 सितम्बर 2025 को जिले के सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थान तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

सिरमौर के सभी स्कूल बंद

आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को भी 3 सितम्बर को स्कूल आने से छूट रहेगी। हालांकि, विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं।

सिरमौर जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़क अवरुद्ध होने और सामान्य जीवन प्रभावित होने की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन का कहना है कि यह आदेश एहतियात के तौर पर जारी किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

जिला प्रशासन ने सभी संस्थानों और विभागीय अधिकारियों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।