भारी बारिश व भूस्खलन के चलते HP पुलिस भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन का शेड्यूल बदला

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने कॉन्स्टेबल भर्ती-2024 के लिए दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की तिथियों में बदलाव कर दिया है। राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के चलते मुख्य और संपर्क मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। परिवहन और संचार सेवाओं में आई बाधा के कारण उम्मीदवारों का शिमला पहुंचना कठिन हो गया था। इसी वजह से भर्ती बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।

पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि यह बदलाव केवल अभ्यर्थियों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही नहीं बल्कि इसलिए भी किया गया है ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण कोई भी उम्मीदवार दस्तावेज़ सत्यापन से वंचित न रह जाए।

HP पुलिस भर्ती दस्तावेज़ सत्यापन

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार नॉर्दर्न रेंज के जिलों कांगड़ा, चंबा और ऊना के अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन अब 24 और 25 सितम्बर 2025 को किया जाएगा। सेंट्रल रेंज में आने वाले मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के उम्मीदवारों का दस्तावेज़ सत्यापन 26 और 27 सितम्बर 2025 को होगा। वहीं सदर्न रेंज के शिमला, सोलन, किन्नौर और सिरमौर जिलों के अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्यक्रम 28 और 29 सितम्बर 2025 को निर्धारित किया गया है।

सभी जिलों के अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज़ सत्यापन का स्थान पुलिस लाइन्स भराड़ी, जिला शिमला ही रहेगा।भर्ती बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पहले से जारी किए गए ई-कॉल लेटर ही मान्य होंगे। नए कॉल लेटर जारी नहीं किए जाएंगे और उम्मीदवारों को संशोधित शेड्यूल के अनुसार पुराने ई-कॉल लेटर के साथ ही उपस्थित होना होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।