भूतपूर्व सैनिकों के लिए ऊना में रोजगार मेला

ऊना : विध्या ज्योति यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ द्वारा 7 अप्रैल को जिला सैनिक कल्याण केंद्र ऊना में हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों के लिए रोजगार मेला लगाया जाएगा। इस दौरान सुरक्षा गार्ड, ड्राइवर, प्रशासनिक अधिकारी (जेसीओ), करियर काउंसलर के पद भूतपूर्व सैनिकों से भरें जाएंगे।

जिला सैनिक कल्याण ऊना के उपनिदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल एसके कालिया ने बताया कि इन पदों के लिए आयु 35 से 55 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक भूतपूर्व सैनिक निर्धारित तिथि और स्थान पर आवश्यक दस्तावेज़ों सहित साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।