भूमि का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा -दलाल

सिरसा: भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने आज फतेहाबाद, सिरसा व बहादुरगढ़ के लामबंद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की एक इंच भी कृषि भूमि का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसानों के प्रति सरकार इतनी ही सद्भावना रखती है तो किसानों को इनकी भूमि का सी.एल.यू. करके दिया जाए तथा उसके बाद इनके नक्शे पास किए जाएं, ताकि ये लोग अपनी भूमि को अपनी इच्छा के अनुसार बेच सकें। श्री दलाल ने कहा कि सरकार को बिचौलिए की भूमिका से अलग हो जाना चाहिए और सीधी खरीददार व बेचने वालों के बीच समन्वय स्थापित होना चाहिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा पर आरोप लगाया कि वर्तमान कार्यकाल के समाप्त होने तक हुड्डा हरियाणा की आधी जमीन पर कब्जा कर लेंगे और इसको निजी संपत्ति बना लेंगे। श्री दलाल ने मुख्यमंत्री हुड्डा से सवाल किया कि यदि हरियाणा के किसानों की भूमि को बेचा जा रहा है तो वे खुद क्यों उतराखंड में जाकर कृषि योग्य भूमि खरीदकर काश्त कर रहे हैं। श्री दलाल ने बताया कि विरोधी दल भी हिसानों की हितैषी नहीं हैं और वे भी किसानों के समर्थन में आंदोलन नहीं चला रहे। उन्होंने हाल ही में बहादुरगढ़ में साइबर सिटी के नाम पर अधिकृत की गई भूमि का कब्जा छुड़वाकर हरियाणा में नई मिसाल पैदा की है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले ही सांसद दीपेंद्र हुड्डा धरना स्थल पर आए और उन्होंने किसानों के पक्ष में फैंसला सुनाते हुए भूमि अधिग्रहण को वापस करने का ऐलान किया। आगामी 30 सितम्बर को हरियाणा भर के किसानों की महापंचायत बल्लभगढ़ में होगी, जिसमें सिरसा के किसान भी शामिल होंगे।