भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस नेता ने की हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की तैयारी

Demo

ज्वालामुखी: नगर पंचायत चुनावों के दौरान सत्तापक्ष के दखल के चलते प्रशासन द्घारा बरते गए भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ कांग्रेस नेता उत्तम चंद शीघ्र ही प्रदेश हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगे । उत्तम चंद उपाध्यक्ष पद पर चुनाव हारे हैं यहां पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि राजनैतिक दखल के चलते नगर पंचायत ने अनापत्ति प्रमाण पत्र गैरकानूनी तरीके से दे दिए । जिससे जो लोग चुनाव लडऩे के पात्र ही नहीं थे , उन्होंने चुनाव लड़ा ।

उत्तम चंद ने कहा कि नगर के लोगों के लिए इससे अधिक विडम्बना और क्या हो सकती है । जब उनका अध्यक्ष योग्यता के आधार पर नहीे बल्कि राजनैतिक आधार पर बन रहा हो । उन्होंने कहा कि नगर के प्रभावशाली लोग चाहते हैं कि अध्यक्ष ऐसा व्यक्ति बने जो उनकी कठपुतली हो व वह लोग मनमर्जी से अवैध काम कर सकें । उन्होंने अफसोस जताया कि बदलते युग में चुने हुए प्रतिनिधि समाज सेवक नहीं बल्कि राजनेताओं की कठपुतली बनते जा रहे हैं । उन्होंने अपने वार्ड के लोगों का दिल से शुक्रिया करते हुए कहा कि वह समाज सेवा इसी तरह करते रहेंगे ।