नाहन : ग्राम पंचायत नेहली धीडा के ग्राम जेतक में शिरगुल मंदिर समिति द्वारा भैया दूज के पावन अवसर पर भव्य “मेला भैया दूज” का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी जी उपस्थित रहे। विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा माता रणचण्डी से समस्त क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान विधायक सोलंकी ने उपस्थित श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, “ऐसे पारंपरिक मेले हमारी संस्कृति और सामाजिक एकता की पहचान हैं। ये न केवल लोगों को आपसी भाईचारे से जोड़ते हैं, बल्कि हमारी पुरातन परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को भी जीवित रखते हैं।”
विधायक ने इस अवसर पर जेतक के ऐतिहासिक राजशाही किले के जीर्णोद्धार के लिए 4 लाख रुपये की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि यह किला हमारे गौरवशाली अतीत और क्षेत्र की ऐतिहासिक धरोहर का प्रतीक है, जिसे संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
मेले के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इनमें कबड्डी, दौड़, घड़ा तोड़ और कुर्सी दौड़ प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने उत्साहपूर्वक उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय बहादुर , अल्बेल सिंह , बाबू राम , रजीव ठाकुर, पुरषोतम , अंशुमन , राजेन्द्र , पालम , सुरेश , अमित , संजय , शमशेर , यशपाल , प्रेम कंवर , संदीप , धनवीर, विनित सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरित करने और “जय माता रणचण्डी” के उद्घोष के साथ हुआ।