सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोजआंजी क्लस्टर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मंगलवार को हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। इस मौके पर साल भर शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में नीरज को बेस्ट बॉय और चांदनी को बेस्ट गर्ल के खिताब से नवाजा गया, जबकि हाउस गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन के लिए जैस्मिन हाउस को ऑल राउंड बेस्ट हाउस का पुरस्कार मिला।

समारोह में न केवल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बल्कि भोजआंजी क्लस्टर के तहत आने वाले जीसीपी भोजआंजी, प्राइमरी स्कूल भोजआंजी, प्राइमरी स्कूल चिल्लारी और प्राइमरी स्कूल नगाली के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम में भारती एयरटेल फाउंडेशन के हिमाचल प्रोजेक्ट समन्वयक मनदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं, इसी स्कूल से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य ललित शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। स्कूल प्रबंधन समिति (SMC) की अध्यक्ष कविता और अन्य सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
समारोह की शुरुआत कार्यकारी प्रधानाचार्य कल्पना परमार के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद स्कूल के सीनियर प्रवक्ता योगिन्द्र गुप्ता ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और साल भर की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने लोक नृत्य, गीत और नाटकों की शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
मुख्य अतिथि मनदीप सिंह ने बच्चों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए उन्होंने भारतीय मूल्यों को खूबसूरती से पेश किया है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि ललित शर्मा ने होनहार छात्रों को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।