भोज-आंजी स्कूल में मनाया स्वतंत्रता दिवस, पूर्व सैनिक ने फहराया तिरंगा

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सीनियर सेकंडरी स्कूल भोज-आंजी में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक नायक अमर सिंह रघुवंशी ने स्कूल प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने नायक अमर सिंह रघुवंशी व उनकी पत्नी मंजू रघुवंशी का स्वागत किया।

स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पूर्व सैनिक का मार्गदर्शन स्कूल के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा। स्कूल के शास्त्री रमेश शर्मा ने स्कूल के बच्चों को आजादी के इतिहास के बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने ग्रुप सांग के माध्यम से देशभक्ति गाए।

इस अवसर पर स्कूल स्टाफ से प्रवक्ता सुदर्शना, राखी मेहरा, शैलेंद्र चौहान,मोनिका आहूजा, कविता गुप्ता, राधा सूद, मीना, पल्लवी, लक्ष्य शांडिल दीपा और चमन समेत अन्य मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।