हमीरपुर: भोटा बस स्टैंड पर आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया l जिससे दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। मौके पर फ़ूड एनालिस्ट अक्षय कुमार, लैब अटेंडेंट चन्दन कुमार द्वारा 56 सैंपल लिए गये जिनमे सौस के 4 ,चटनी के 20 ,पानी के 14,पनीर के 2,जूस के 8 ,तेल के 8 सैंपल है l
विभाग के लैब अटेंडेंट चन्दन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सभी 56 खाद्य सैंपल पास हुए है l