हमीरपुर : स्थानीय नगर पंचायत के नारायण नगर मे भोटा पुलिस ने दो युवकों से 11.89 ग्राम चरस बरामद की l प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटा पुलिस टीम ने प्रभारी अजैब सिंह के नेतृत्व मे नारायण नगर मे भोरंज के रूढांन तथा ठठवाणी के दो युवकों से चरस बरामद की l
पुलिस ने युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।