भोटा मे दो युवकों से 11.89 ग्राम चरस बरामद

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर स्थानीय नगर पंचायत के नारायण नगर मे भोटा पुलिस ने दो युवकों से 11.89 ग्राम चरस बरामद की l प्राप्त जानकारी के अनुसार भोटा पुलिस टीम ने प्रभारी अजैब सिंह के नेतृत्व मे नारायण नगर मे भोरंज के रूढांन तथा ठठवाणी के दो युवकों से चरस बरामद की l
 पुलिस ने युवकों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।