शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकार वार्ता में कहा कि विमल नेगी की संदिग्ध मौत मामले में सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा का पूरा विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करता है। उन्होंने कहा कि आज भी जनता एवं विमल नेगी के परिवारजन पूछ रहे हैं कि यह मृत्यु कैसी हुई।

जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले दिन से वह हिमाचल प्रदेश में हो रही जांच से संतुष्ट नहीं थे इसलिए सी.बी.आई. जांच की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब उच्च न्यायालय का फैसला आया है। ठाकुर ने कहा कि अब सी.बी.आई. को जांच सौंपी गई है, हम उच्च न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को सरकार द्वारा ज्यादा शक्तिशाली बना दिया गया है, जिस प्रकार से SP ने उच्च अधिकारी डी.जी.पी. के खिलाफ प्रेस वार्ता की उससे सीधा स्पष्ट होता है कि वर्तमान पुलिस अधीक्षक सरकार के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि जिन अधिकारियों ने रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ की है उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सी.बी.आई. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है उसमें सरकार को विश्वास रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि विमल नेगी की मृत्यु हत्या है या आत्महत्या ?