मंडी की चौहारघाटी में बादल फटने से जमीनें बही, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला, पद्धर उपमंडल में चौहारघाटी, गांव कोरतंग में बादल फटने की सूचना मिली है। जानकारी मिली है कि आधी रात के समय तेज बारिश के साथ अचानक पानी के तेज बहाव से एक वाहन योग्य ब्रिज, तीन फुटब्रिज व नाले के साथ लगती समस्त ग्रामीणों की मालकियत जमीन पानी के तेज बहाव में बह गई है। बताया गया है कि ग्रामीणों की फसलें और बगीचे भी पानी के बहाव में बाह गए हैं और उपजाऊ जमीनें बर्बाद हो गई हैं।

बादल फटने

स्थानीय लोगों के अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जमीनों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है। एस.डी.एम. पद्धर सुरजीत सिंह एक टीम के साथ पद्धर रवाना हुए हैं। उल्लेकनिय है कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने रविवार के दिन भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंडी, कांगड़ा और सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, अन्य सात जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन के लिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं स्थानीय लोगों ने संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन से शीघ्र ही राहत एवं सुरक्षा उपायों की मांग की है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।